RCB के गेंदबाज यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, पुलिस ने की कार्रवाई
RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की रहने वाली एक लड़की ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. यश दयाल के खिलाफ धारा 69 के तहत केस दर्ज किया गया है जिसके मुताबिक गिरफ्तारी होने के बाद उनकी जमानत तक नहीं होगी. अगर वो दोषी साबित हुए तो उन्हें दस साल तक की जेल हो सकती है. यश दयाल पर आरोप है कि उन्होंने लड़की को शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया. पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया था कि यश दयाल ने लंबे समय तक उससे शादी का वादा किया और इसी बहाने उससे शारीरिक संबंध बनाए थे.
यश दयाल पर लगे ये गंभीर आरोप
गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली लड़की ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यश दयाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि वो यश दयाल के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थी. इस दौरान RCB का ये तेज गेंदबाज उसके साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता रहा.
लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि यश दयाल उनके अलावा कई और लड़कियों के साथ रिश्ते में थे. इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो के सबूत दिए थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. वहीं यश दयाल के पिता का कहना है कि वो इस लड़की को नहीं जानते हैं. इस लड़की ने ये आरोप क्यों लगाए हैं, ये मेरी समझ में नहीं आ रहा है.
21 जून को की थी शिकायत
पीड़ित महिला ने 21 जून को सीएम हेल्पलाइन पर ये शिकायत की थी. युवती का आरोप है कि जब उसने यश दयाल को शादी के वादे पर टोकना शुरू किया, तो इस तेज गेंदबाज ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल की थी, लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी. इसके बाद मजबूर होकर उसने 21 जून को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी.
IPL 2025 में यश दयाल का प्रदर्शन
यश दयाल IPL 2025 में RCB की ओर से खेले थे. RCB ने पहली बार IPL का खिताब जीता है. इस सीजन में यश दयाल ने 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए. यश दयाल यूपी की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.