गांधी हाल में स्वालम्बन प्रदर्शनी का आयोजन

 इंदौर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज गांधी हॉल श्री आनंद तीर्थ महिला परिषद् के तत्वावधान में महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देती हुई स्वावलंबन प्रदर्शनी आयोजित की गई । प्रदर्शनी का शुभारम्भ मध्यप्रदेश के काबिना मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष श्री हुलास बेताला  एवं लेखक, विचारक श्री अरुण कुमार जैन, आई आर एस ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर श्री विजयवर्गीय जी ने समाज में महिलाओं के स्थान और मातृ शक्ति के बिना समाज की प्रगतिहीनता की बात कही। जैन कांफ्रेंस की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता छजलानी ने  आनंद तीर्थ महिला परिषद् की गतिविधियों पर प्रकाश डाला 

कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं द्वारा हस्त शिल्प प्रदर्शनी, योग प्रशिक्षण और स्वावलंबन संबंधित शिविर लगाया गया  जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

न्यूज़ सोर्स : अरूण कुमार जैन