नवरात्रि पर्व की आपको सपरिवार हार्दिक बधाई....

आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...

आज का चिंतन

                                                  * संजय अग्रवाल

 

वह नहीं करता

 

परिवार, ऑफिस या समाज में 

कई बार यह सुनने को मिलता है 

कि वह अपना काम नहीं करता 

या उसे ऐसा करना चाहिए 

लेकिन वह नहीं करता।

 

पहले अपना काम

दूसरा अपना कार्य 

कर रहा है या नहीं

यह बोलने का अधिकार 

हमें तब ही है, जब हम 

अपना काम पूरी तरह कर लें।

यदि हमने अपना ही कार्य 

नहीं किया तो दूसरों के लिए 

कुछ भी कहना व्यर्थ है।

 

दूसरे का काम

हर व्यक्ति अपना कार्य 

स्वयं से और स्वप्रेरणा से करे

यह अभीष्ट होता है लेकिन

यदि वह ऐसा नहीं कर रहा है 

तो आप एक बार उसको 

बतला सकते हैं 

शायद समझा भी सकते हैं 

लेकिन उसे करने के लिए 

मजबूर कतई नहीं कर सकते हैं।

 

असर

दूसरे के कार्य न करने से 

यदि आपको दुख या क्लेश 

हो रहा है तो उसके लिए 

आप स्वयं ही जिम्मेदार हैं 

और उससे बचने के लिए 

आपको दूसरे की ओर,  

अनावश्यक ध्यान देना

बंद करना होगा।

 

हम स्वयं का कार्य 

पूरी तरह करें 

अच्छे से करें और 

दूसरे का जितना 

अधिक से अधिक सहयोग

समन्वय से मिल जाए

इसका प्रयास करें

यही अभीष्ट होता है 

*******************

  •  श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं  मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं