आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो .......................... आज का चिंतन............ जुड़े और जोड़ें .......................... संजय अग्रवाल
आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
आज का चिंतन
- संजय अग्रवाल
जुड़े और जोड़ें
समय के हिसाब से
हमें जुड़ना भी होता है
और जोड़ना भी।
कहां पर जुड़ना है,
और कहां पर नहीं,
इसका निर्णय बहुत
सोच समझ कर लेना होता है।
सावधानी
सही व्यक्ति, वातावरण, संगति,
पुस्तक इत्यादि से जुड़ाव
हमें उन्नति की ओर
ले जा सकता है
वहीं गलत व्यक्ति, वातावरण
इत्यादि से जुड़ाव हमारी
अवनति और पतन का
कारण बन सकता है।
बाहरी प्रभाव
आजकल टेक्नोलॉजी और
मार्केटिंग के दौर में, स्वयं के
विवेक और बुद्धिमानी से,
अनावश्यक बाहरी प्रभाव से,
स्वयं को बचाना अत्यंत
आवश्यक हो गया है।
जोड़ना
हम अपने साथ किस प्रकार के
व्यक्ति और वस्तुओं को जोड़ें,
इसका निर्णय हमें पर्याप्त
सतर्कता और जागरूकता
के साथ लेना होता है।
हमारे गलत निर्णय हमें
अत्यधिक हानि पहुंचा सकते हैं।
क्या करें
हम नित्य प्रति अपनी संगत
और जुड़ाव को सही रख कर
प्रसन्न रह सकते हैं
तनाव मुक्त रह सकते हैं और
अभीष्ट लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।