आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो... आज का चिंतन ................................................... संजय अग्रवाल
आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...
आज का चिंतन
* संजय अग्रवाल
प्रभावित होना
नित्य प्रति हम
अच्छी बुरी बातों से,
व्यवहार से, व्यक्ति से,
वातावरण से, और
परिस्थितियों इत्यादि से
निरंतर प्रभावित होते रहते हैं।
स्वभाव
जैसा हमारा स्वभाव होता है
उसी प्रकार के प्रभाव
हमारे ऊपर पड़ते हैं।
अनुकूलता हमें प्रसन्नता
और उत्साह देती है तथा
प्रतिकूलता हमें विचलित
और व्यथित करती है।
आवश्यकता
हमारे लिए उचित यही होता है
कि हम हरेक स्थिति और परिस्थिति
में अच्छा सोच पाएं, कर पाएं
और आगे बढ़ें अच्छा करें।
ना कि स्वयं को शिथिल
अथवा निराशा करें।
स्थिरता
मन तो सदैव चंचल होता है
लेकिन हम अपने स्वभाव में
गंभीरता और स्थिरता ला सकें,
स्थितप्रज्ञ हो जाएं,
यह प्रयास हम निरंतर
अवश्य ही कर सकते हैं
और यही अभीष्ट होता है।
*******************
- श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।