आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो................................ आज का चिंतन ..........................बातचीत - तत्काल ......................... संजय अग्रवाल

आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
आज का चिंतन
- संजय अग्रवाल
बातचीत - तत्काल
किसी की याद आई,
बात करने का मन हुआ और
फिर सोचा कि संभवतः
सामने वाला व्यस्त होगा,
बाद में बात कर लेंगे
और फिर वह बाद
दोबारा कभी नहीं आता।
बातचीत जो टल गई
वह फिर हो नहीं पाती है।
एक पल की जिंदगी
जीवन का प्रत्येक क्षण
स्वयं में एक जीवन है।
उस क्षण को खो देना
जीवन को खो देने के समान है।
हर पल यहां जी भर जियो,
जो है समां कल हो ना हो।
लम्हों ने खता की थी
सदियों ने सजा पाई।
कुछ करने या न करने का
रंज, अफसोस या खेद रह जाए,
इससे बचने की जिम्मेदारी
हमारी स्वयं की ही होती है।
हासिल
जो कर लिया
वही जीवन में हासिल है,
जो छूट गया उसका सिर्फ
अफसोस बाकी रह जाता है।
क्या करें
जब भी किसी से
बात करने की इच्छा हो
तत्काल फोन कर लें,
बात कर लें।
यदि उस समय बात
नहीं भी हो पाई
तो बाद में कॉल बैक तो
आ ही जाएगा।
संपर्क और संवाद
बनाए रखने का
यह एक सशक्त
उपाय है, विधि है।
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।