आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो... आज का चिंतन ...................................... संजय अग्रवाल

पांच दिवसीय पावन पर्व दीपावली की आपको सपरिवार हार्दिक बधाई.... कोटिश: शुभकामनाएं
आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...
आज का चिंतन
* संजय अग्रवाल
प्रकृति और व्यवहार
प्रकृति के अपने नियम हैं।
हम उन्हें मात्र समझने का
प्रयास करते हैं, बदलने का नहीं।
उन नियमों को समझ कर
जब उन्हें हम सूत्र में बांधते हैं
तो उसे हम विज्ञान कहते हैं।
मानवीय व्यवहार
इसका लगातार अध्ययन,
अनुसंधान, अन्वेषण किया
जाता रहा है और निरंतर
किया जा रहा है। इसके नियम
भी बनाए जाते हैं किंतु
वह सदैव सत्य ही हों
ऐसा नहीं होता है।
पृष्ठभूमि
मानवीय व्यवहार के पीछे
शिक्षा, संस्कार, आवश्यकताएं,
प्राथमिकताएं, पारिवारिक
सामाजिक पृष्ठभूमि इत्यादि
की अहम भूमिका रहती है।
और व्यक्ति की अपेक्षा,
आकांक्षाओं, सोच विचार,
परिपक्वता, समझ इत्यादि में
समय-समय पर बदलाव होता है
इसलिए उनके व्यवहार में भी
बदलाव परिलक्षित होता है।
बदलाव
व्यक्ति का प्रयास सदैव
यह होता है कि वह
अपनी बातों से, समझाइश से
और अपने व्यवहार के प्रदर्शन
से दूसरे के व्यवहार में
अपेक्षित बदलाव ले आए।
किंतु सत्य यह है कि
किसी भी व्यक्ति के
व्यवहार में बदलाव
केवल तब ही आता है जब
उसके अंदर इसके लिए
प्रेरणा स्वयं ही होती है।
*******************
- श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।