विजयादशमी दशहरा पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...

 

आज का चिंतन

                                                  * संजय अग्रवाल

 

अच्छा रखना 

 

आज सुबह 95 वर्षीय सज्जन से 

मिलने पर मैंने पूछा कैसे हैं तो 

उन्होंने बहुत सुंदर बात कही 

कि सब की इच्छा हमें 

अच्छा रखने की है और 

हमारी इच्छा सबको 

अच्छा रखने की है।

 

परस्परता

यदि सब एक दूसरे का ख्याल रखें

शुभ और कल्याण चाहें 

और हरेक के लिए प्रतिदिन 

थोड़ा-थोड़ा अच्छा करते रहें 

तो दूसरों को खुशी होती है 

और स्वयं को भी संतुष्टि का 

अनुभव अवश्य ही होता है।

 

पूछ परख

एक दूसरे के लिए हम न्यूनतम 

इतना तो अवश्य ही कर सकते हैं 

कि समय-समय पर 

हाल-चाल पूछते रहें

बातें करते रहें 

फोन करते रहें 

मिलने जुलने का 

कोई भी अवसर 

कभी भी न छोड़ें।

 

अड़चन 

हम अधिकांशतः दूसरे को 

फोन करना या मिलना जुलना 

यह सोच कर नहीं कर पाते हैं 

कि सामने वाला व्यस्त होगा 

जबकि ऐसा नहीं होता है। 

हर कोई एक दूसरे से 

बात करना चाहता है 

मिलना चाहता है।

 

क्या करें

जब भी विचार आए कि 

चलो फोन कर लें या 

उस से मिल लें तो तत्काल 

यह कर लेना चाहिए अन्यथा 

चूक जाने पर वह अवसर 

दोबारा, हमेशा नहीं आता है।

******************* 

  •  श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं  मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं