धन्वंतरि जयंती और धनतेरस की हार्दिक शुभकामानाएं..... आज का चिंतन ...................................................* संजय अग्रवाल

आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...
यश और समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना के साथ
धन्वंतरि जयंती और धनतेरस की हार्दिक शुभकामानाएं
आज का चिंतन
* संजय अग्रवाल
चाहना, मांगना, अर्जित करना
हजारों ख्वाहिश ऐसी
कि हर ख्वाहिश पे दम निकले..
दिल एक और चाहतें हजार..
जीवन में कुछ करना हो तो
बात चाहत से ही शुरू होती है।
मांगना
कहावत है कि मांगोगे तो मिलेगा
और पूछोगे तो पता लगेगा।
यदि मन में इच्छा है
और मांगने से मिल सकता है
तो मांग लो।
जिसने की शरम,
उसके फूटे करम।
अर्जित करना
मेहनत की कमाई ही
सर्वश्रेष्ठ होती है।
धर्म के विरुद्ध कुछ भी
बलपूर्वक प्राप्त करना
अनुचित माना जाता है।
प्रेम, सम्मान, विश्वास -
यह मांगने से नहीं मिलते अपितु
स्वयं की सोच, विचार, व्यवहार
और आचरण से
अर्जित किए जाते हैं
और यही अभीष्ट होता है
*******************
- श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।