आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो

 

 

 

 

 

आज का चिंतन

  • संजय अग्रवाल  

समस्या - चुनौती - अवसर

जीवन में बहुत से क्षण और

परिस्थितियों ऐसी होती हैं जब

हमें समस्या नजर आती है

या हम स्वयं को समस्याओं से

घिरा हुआ महसूस करते हैं और

ऐसे में हम असहज होते हैं,

परेशान होते हैं,

घबरा जाते हैं,

 डर जाते हैं,

दुखी होते हैं।

ऐसी कोई भी स्थिति

हमारी इच्छा और अपेक्षा के

 विपरीत होती है

और चाहे अनचाहे हमें

इसका सामना करना ही पड़ता है। 

 

दृष्टिकोण

जीवन में हर समय

सब कुछ हमारे

मन के अनुसार नहीं होता।

हम समस्याओं का सामना

उन्हें चुनौती समझकर ही

कर सकते हैं।

अपने आत्मविश्वास,

आत्मशक्ति तथा दूसरों के

उचित मार्गदर्शन और सहयोग से ही

धैर्यपूर्वक समस्या से बाहर

निकला जा सकता है।

 

हर क्षण एक अवसर

जीवन का प्रत्येक क्षण

हमें एक अवसर

प्रदान करता है कि

हम कुछ अच्छा कार्य करें,

कुछ सीखें और

निरंतर आगे बढ़ते रहें 

रुके नहीं, अटके नहीं, भटके नहीं।

जो इन अवसरों का लाभ

नहीं उठाते

वह निराशा और

शिकायतों के घेरे में

उलझ जाते हैं।

 

क्या करें

वर्तमान क्षण को

भरपूर जिएं,

अपना सर्वश्रेष्ठ दें और

जो भी प्राप्त होता है

उसे सहर्ष स्वीकार करें।

इसी से प्रसन्नता और

संतुष्टि की प्राप्ति

हो सकती है 

यही समाधान है

यही अभीष्ट है।

****************

https://dailynewshub.net/ws/dailynewshubnet/news/202411/Agrawal_Sanjay_IT_-_Copy-8.jpg

श्री संजय अग्रवाल आयकर विभागनागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं इसीलिए वे संपर्कसंवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं  मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं