आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो... आज का चिंतन * संजय अग्रवाल
आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...
आज का चिंतन
* संजय अग्रवाल
कोशिश
कोशिश करने वालों की
कभी हार नहीं होती
लहरों से डर कर
नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वाले ही
कामयाब होते हैं।
विश्वास
कुछ भी करने की कोशिश
करने के लिए पहली
अनिवार्य आवश्यकता
विश्वास की होती है।
विश्वास होने से ही
हमारे अंदर उर्जा और
शक्ति का संचार होता है।
उत्साह
कार्य के प्रति रुचि,
निष्ठा और कर्तव्य
की भावना से ही उत्साह
का जन्म होता है।
डर
हम सभी कोशिश करना चाहते हैं
लेकिन अधिकतर हम
अपने डर से घिर जाते हैं
और शुरुआत ही
नहीं कर पाते हैं
और बाद में जो रह जाता है
वह है सिर्फ अफसोस
कि काश यह कर लिया होता
या कि यह कह दिया होता।
हमारे अधिकांश डर
निर्मूल और निराधार
ही होते हैं।
सत्संग
निरंतर प्रयास करते
रहने के लिए हमें
अच्छे व्यक्तियों और वातावरण
का सत्संग चाहिए होता है।
हमें सतर्क रहना होगा कि
हम नकारात्मक व्यक्तियों
और वातावरण से
खुद को सदैव बचाए रखें।
मुझे जांचना होगा कि
कोशिश करने में
आने वाली रुकावटों को
मैं किस प्रकार दूर करके
निरंतर प्रयास की ओर
सदैव अग्रसर हो पाता हूं।
*******************
- श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों का सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।