आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो... आज का चिंतन *संजय अग्रवाल
आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...
आज का चिंतन
* संजय अग्रवाल
प्रयत्न से प्राप्ति
यदि हम कुछ पाना चाहते हैं
हासिल करना चाहते हैं
तो उसके लिए हमें
प्रयत्न करना
न केवल आवश्यक है
अपितु अनिवार्य भी है।
ईश्वर कृपा
ईश्वर भी उन्हीं की मदद करता है
जो अपनी मदद स्वयं करते हैं
दैव दैव आलसी पुकारा।
यदि हम किसी को शिद्दत से चाहें
तो ईश्वर भी उसे प्राप्त करने में
हमारी सहायता करता है।
लेकिन ध्यान रहे कि ईश्वर
केवल सहायता करता है
और वह भी जब,
जब आप प्रारंभ करते हैं
और स्वयं से
भरपूर और निरंतर
प्रयत्न करते हैं।
असफलता
असफलता केवल यही दर्शाती है
कि सफलता का प्रयास
पूरे मन से नहीं किया गया।
क्यों डरें कि क्या होगा..
कुछ ना होगा तो
तजुर्बा तो होगा।
आत्मविश्वास का अभाव या डर
हर एक कार्य में
बाधाएं तो आती हैं
लेकिन उनसे डर कर
प्रारंभ ही न किया जाए
तो यह गलती
सिर्फ हमारी होती है
और यदि इसके लिए
हम दूसरों को दोष दें
तो यह हमारी मूर्खता होती है।
प्रारब्ध
वक्त से पहले और
किस्मत से ज्यादा
किसी को नहीं मिलता।
इसका यह मतलब
कदापि नहीं है कि
कुछ किया ही ना जाए
बल्कि इसका मतलब यह है
कि रुकना नहीं है
चलते जाना है
करते जाना है।
वक्त और किस्मत
अपना काम करते रहेंगे।
हम सभी आपने
पूर्ण आत्मविश्वास से
अपने प्रयत्नों की
पराकाष्ठा कर पाए
यही प्रभु से प्रार्थना है
*******************
- श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।