आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो... आज का चिंतन .................................... संजय अग्रवाल

आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...
आज का चिंतन
* संजय अग्रवाल
बातें दूसरों के बारे में
कौन ऐसा है जो
दूसरों के बारे में बातें नहीं करता
लेकिन देखना यह होता है
कि इसमें समरसता,
समन्वय, सहयोग,
प्रसन्नता, प्रशंसा इत्यादि
का भाव है या नहीं
और यदि वह केवल निंदा,
बुराई इत्यादि की ही
बातें करता है तो यह
एक चिंतनीय विषय होता है
और यह कहने वाले की
स्वयं की कमजोरी
को ही बतलाता है।
तुलना
दो व्यक्तियों के स्वभाव
व्यवहार, विचार इत्यादि
पूर्ण रूप से न तो
समान होते हैं और
न ही विपरीत होते हैं।
आवश्यक यह होता है
कि हम दूसरे की
बेहतर चीजों को
समझ लें, अपना लें और
अनुपयोगी बातों को छोड़ दें।
समय और ऊर्जा
यही वह दो संसाधन है जो
सभी के पास उपलब्ध होते हैं
और इनका सदुपयोग
बहुत ही विचार पूर्वक
और समझदारी से करना चाहिए
इसे व्यर्थ की बातों में
नहीं गवाना चाहिए
और यही अभीष्ट होता है।
*******************
- श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।