आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो आज का चिंतन................... बातचीत - दो तरफा........................ संजय अग्रवाल

आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
आज का चिंतन
- संजय अग्रवाल
बातचीत - दो तरफा
बात करते समय
कहने से ज्यादा आवश्यक
सुनना होता है।
हर व्यक्ति पहले अपनी
बात रखना चाहता है।
यदि उसे ध्यानपूर्वक, गंभीरतापूर्वक
सुन लिया जाए तो ही
उसे संतुष्टि मिलती है
और उसके बाद ही
वह आपको सुनने के लिए
पूरी तरह से तैयार होता है।
बेहतर स्थिति
यदि आप सामने वाले की
बात को पूरा सुनते हैं
तो उसके बाद ही
आप अपनी बात को
उचित रूप से, सही ढंग से
रखने के लिए
बेहतर स्थिति में होते हैं।
अपनी अपनी
यदि दोनों व्यक्ति केवल
अपनी अपनी ही
बात करेंगे तो
उस से समाधान
नहीं निकलता है।
हमें पहले दूसरे
की बात को समझना और
दोहराना आवश्यक होता है।
केवल उसके बाद ही
वह आपकी बात को
पूरी तरह सुनने और
समझने की
मनःस्थिति में आता है।
क्या करें
बोलो कम, सुनो ज्यादा
इसी सूत्र का पालन करके
हम स्वयं को
प्रस्तुत करने में और
बातचीत की कला में
उत्तम प्रदर्शन कर सकते हैं।
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।