आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो ............................आज का चिंतन ......... तथ्य - और प्रश्न ..............संजय अग्रवाल
आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
आज का चिंतन
- संजय अग्रवाल
तथ्य - और प्रश्न
समय
तथ्य - प्रतिदिन सभी के पास
मात्र 24 घंटे का ही समय
उपलब्ध होता है और
इसके सदुपयोग के निर्णय की
जिम्मेदारी स्वयं की होती है।
प्रश्न - क्या मैं अपने समय का
सदुपयोग अपने विचारों,
योजना और लक्ष्य के
अनुरूप कर पा रहा हूं?
ऊर्जा
तथ्य - हमारी शारीरिक, मानसिक
और आध्यात्मिक ऊर्जा ही
हमारा सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है।
प्रश्न - क्या मैं ऊर्जा को व्यर्थ
होने से रोककर इसे
इच्छित और उद्देश्यपूर्ण कार्यों में
लगा पा रहा हूं ?
संबंध
तथ्य - किससे, कितना और
किस प्रकार का संबंध रखना है
यह निर्णय व्यक्ति का
का होता है।
हम अपनी ओर से
अपना संपूर्ण दें
यह हमारे अधिकार में है
किंतु दूसरा सब कुछ
हमारी इच्छा अनुरूप करेगा
यह सदैव संभव नहीं होता है।
प्रश्न - क्या संबंधों में
दूसरे के कारण मुझे
निराश या हताशा होती है?
ऐसी गलती मैं क्यों करता हूं?
अपेक्षा
तथ्य - अपेक्षा ही दुखों का
मूल कारण है।
अपेक्षा निरंतर बढ़ती जाती है
अतः इसका शून्य हो जाना ही
उचित और अभीष्ट होता है।
प्रश्न - मेरे दुख का कारण
कहीं दूसरों से मेरी कोई
अपेक्षा तो नहीं है?
मैं अपेक्षा से परे
क्यों नहीं हो सकता हूं?
जिम्मेदारी
तथ्य - अपने हर विचार, कार्य
और प्रयास के लिए
पूरी तरह से हम ही
जिम्मेदार होते हैं।
प्रश्न - अपनी किसी कमी
या गलती के लिए
दूसरों पर दोष डालकर
क्या मैं अपनी जिम्मेदारी से
बचने की कोशिश करता हूं?
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।