आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो................................ आज का चिंतन ...................आत्मावलोकन .................. संजय अग्रवाल

आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
आज का चिंतन
- संजय अग्रवाल
आत्मावलोकन
क्या होना चाहिए
यह तो सब कोई बताते हैं
क्या करना है
यह कम लोगों को ही
पता होता है।
क्या करना चाहिए
यह तो हर कोई बोलता है
लेकिन मैं क्या कर रहा हूं
यह कोई नहीं बताता।
उसने यह गलत किया या
गलत कहा
यह तो बोल देते हैं
लेकिन मेरी ओर से क्या भूल हुई
यह कोई नहीं बतलाता।
उसको ऐसा नहीं करना या
कहना था
यह ज्ञान तो दे देते हैं
लेकिन वह किस परिस्थिति से
गुजरा है और किस अवस्था में है
यह सबके ध्यान में नहीं आता।
सुधार के उपदेश सारे
खत्म हो जाएं
और स्वयं में सुधार की प्रक्रिया
निरंतर बनी रहे
यही अभीष्ट होता है।
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।