शुभ रविवार..... आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो .............................. आज का चिंतन..................लिहाज करना.................. संजय अग्रवाल

शुभ रविवार..... आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
आज का चिंतन
- संजय अग्रवाल
लिहाज करना
लिहाज करने का अर्थ समझा जाता है कि व्यवहार या बरताव में या कोई काम करते हुए उसके संबंध में किसी बात का ध्यान रखना।
हम सामान्यतया उम्र, स्थिति और संबंधों की गरिमा का लिहाज करते हुए शालीन, सम्यक और उचित व्यवहार करते हैं, करना भी चाहिए।
*शिष्टाचार*
व्यवहार में
हमारी ओर से कभी भी
कोई अशिष्टता ना हो
सदैव ध्यान रखना चाहिए
किंतु सामने वाले की
अशिष्टता को
कितना सहन करना है
इसका निर्णय
रीति नीति से
लेना चाहिए।
सहन करना
दूसरे के गलत व्यवहार को
लगातार सहन करना
प्रताड़ना बन जाता है।
और फिर यह हमारे
दुर्व्यवहार और
दुर्भावना के रूप में
परिलक्षित होता है।
क्या करें
इस स्थिति से बचने का
एक ही उपाय है कि
गलत व्यवहार का
प्रतिकार किया जाए,
सामने वाले को
इसके बारे में
स्पष्ट रूप से
बतला दिया जाए और
एक सीमा के बाद
संव्यवहार करने से
स्वयं को बचा लिया जाए।
वो अफसाना जिसे
अंजाम तक
लाना ना हो मुमकिन
इक खूबसूरत मोड़ देकर
छोड़ना अच्छा।
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।