आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो

 

 

 

 

 

आज का चिंतन

  • संजय अग्रवाल  

लोगों का महत्व 

 

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है

और इसीलिए लोगों का

हमारे जीवन में महत्व होता है। 

मिलजुल कर, बातचीत करके

हम लोग बहुत कुछ जान जाते हैं,

परस्पर सीखते हैं

सुख-दुख बांटते हैं,

प्रसन्न होते हैं, और

जीवंतता का अनुभव करते हैं।

 

आवश्यकता

सभी तरह के अनुभवों को

प्राप्त करने के लिए

यह जीवन बहुत ही छोटा है 

इसीलिए दूसरों के अनुभव,

ज्ञान और सलाह इत्यादि की

हमें आवश्यकता पड़ती रहती है

और इसीलिए संपर्क और संवाद

आवश्यक होता है।

 

सावधानी

इस बात की जागरूकता

हमें प्रतिक्षण रहे कि 

हम सकारात्मक, सहयोगी और

प्रेरक लोगों से सदैव मिलें

किंतु नकारात्मकविघ्न संतोषी,

हतोत्साहित करने वाले लोगों से

मिलने से सदैव बचें।

 

क्या करें

जीवन में सब कुछ हम

अकेले अपने से ही 

हासिल नहीं करते हैं,

इसमें बहुत सारे व्यक्तियों 

और कारकों का भी

योगदान होता है 

इस बात का हम

सदैव स्मरण रखें और 

ऐसे सभी व्यक्तियों और

प्राप्त सहयोग के प्रति 

हमेशा कृतज्ञता का भाव रखें,

यही अभीष्ट होता है।

****************

https://dailynewshub.net/ws/dailynewshubnet/news/202411/Agrawal_Sanjay_IT_-_Copy-8.jpg

श्री संजय अग्रवाल आयकर विभागनागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं इसीलिए वे संपर्कसंवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं  मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं