आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो ............................जीरो मेमोरी......................... संजय अग्रवाल

आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो
जीरो मेमोरी
- संजय अग्रवाल
अच्छी याददाश्त होना
एक विशेष गुण होता है, लेकिन
क्या सभी बातें
याद रखी जा सकती हैं,
क्या सभी बातों का
याद रखा जाना आवश्यक है?
भूल जाना
भूल जाना भी ए
क विशेष गुण होता है
दिमाग में याद रखने की
अपनी सीमा है
ऐसे में जब तक
पुराना भूलेंगे नहीं
तब तक नया कुछ
याद रहेगा नहीं।
वर्तमान क्षण में जीना
वर्तमान क्षण में
जीवन जीना सर्वोत्तम होता है
जहां न तो पुरानी यादों का
कोई जंजाल है और न ही
भविष्य की आशंकाओं का कोई डर।
वर्तमान क्षण में हम अपना
सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत कर सकते हैं,
इसमें कोई बाधा नहीं होती है।
क्या करें
धीरे-धीरे स्वयं को
जीरो मेमोरी की ओर
ले जाते हुए
वर्तमान क्षण में जीने का
अभ्यास करें,
उनके अच्छे परिणाम देखें
और इसका आनंद लें,
यही अभीष्ट होता है।
****************
श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं। इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं। मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं।