आपका दिन शुभ हो, मंगलमय हो

 

 

 

 

 

उपाय क्या है...?  

  • संजय अग्रवाल  

दैनिक जीवन में

बहुत सी समस्याएं आती है,

विपरीत परिस्थितियों से

जूझना पड़ता है,

अवांछित घटनाएं होती हैं,

अप्रिय व्यवहार के प्रसंग होते हैं,

मन विचलित होता है तो

ऐसे में परेशान या

निराश होने की बजाय

हमें सोचना चाहिए कि

उपाय क्या है...

 

हमारे नियंत्रण में

जो कुछ घट रहा है,

हो रहा है,

वह शायद पूरी तरह

हमारे नियंत्रण में नहीं हो

लेकिन उस पर हमारी

प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए,

 यह अधिकांशतः

हमारे ही नियंत्रण में होता है।

 

सोचने की दिशा

यदि हमारे सोचने की दिशा

समाधान की ओर है तो

कोई ना कोई उपाय

अवश्य निकल आता है,

आवश्यक सहयोग

मिल ही जाता है,

मांगने से मिलता है और

पूछने से पता लगता है।

 

क्या करें

हर एक स्थिति में

यथासंभव मानसिक संतुलन को

बनाए रखें,

धैर्य और विश्वास से कार्य करें,

अनावश्यक विवाद और

संघर्ष से स्वयं को बचाएं,

अपनी समस्त क्षमता,

शक्तियों और संसाधनों का

भरपूर उपयोग करें,

सदैव बेहतर विकल्प का

चुनाव करें,

यही अभीष्ट होता है।

****************

https://dailynewshub.net/ws/dailynewshubnet/news/202411/Agrawal_Sanjay_IT_-_Copy-8.jpg

श्री संजय अग्रवाल आयकर विभागनागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं इसीलिए वे संपर्कसंवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं  मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं