आज का चिंतन

आज का चिंतन
* संजय अग्रवाल
मीठी बोली
ऐसी वाणी बोलिए
मन का आपा खोय
औरन को शीतल करे
आपहु शीतल होय
शब्दों की शक्ति और
बातों के प्रभाव से
कोई भी अछूता नहीं है।
प्रभाव
बातन हाथी पाइए
बातन हाथी पांव
अर्थात बातें यदि अच्छी हों
तो इनाम के रूप में
हाथी मिल जाता था और
यदि बातें खराब हों तो
हाथी के पांव के नीचे
कुचलवाया भी जाता था।
संबंध
लातों के घाव भर जाते हैं
लेकिन बातों के नहीं।
वाणी की धार तलवार
से भी तेज होती है।
दूसरी ओर वाणी की मधुरता
हृदय में प्रेम और उल्लास
का संचार कर सकती है,
ऊर्जा और शक्ति का
विस्तार कर सकती है।
शब्द
जो हम देते हैं वही
लौट कर हमें मिलता है
इसलिए शब्दों पर
समुचित नियंत्रण और
उचितता का हमें विशेष
ध्यान सदैव रखना होता है।
* संजय अग्रवाल
*संपर्क संवाद सृजन*
* श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं. इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं. मानवीय मूल्यों और सम्बंधों का सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं. सुधी पाठक उनका चिंतन पसंद कर रहे हैं.