राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कैलिफोर्निया का दौरा किया। जंगल की आग से भारी तबाही झेलने वाले कैलिफोर्निया के हालात पर ट्रंप ने निराशा जाहिर की और राज्य की हरसंभव मदद का वादा किया। कैलिफोर्निया आने से पहले ट्रंप ने बाढ़ ग्रस्त नॉर्थ कैरोलिना का भी दौरा किया। कैरोलिना में ट्रंप ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट पार्टी के नेताओं ने उत्तरी कैरोलिना को बेसहारा छोड़ दिया। ट्रंप ने संकेत दिए कि वे संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (FEMA)को खत्म कर सकते हैं।

ट्रंप ने लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से निपटने के तरीकों की आलोचना की
डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि वे कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम के साथ मिलकर लॉस एंजिलिस में लगी आग पर मिलकर काम करेंगे। ट्रम्प ने आग को रोकने के प्रयासों की तीखी आलोचना की। लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग ने भारी विनाश किया है और अभी भी तीन बड़े क्षेत्रों में आग लगी हुई है। कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट गवर्नर न्यूसम ने राष्ट्रपति ट्रंप से मदद की अपील की। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप पहली बार कैलिफोर्निया के दौरे पर पहुंचे। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वाली मुख्य संघीय एजेंसी FEMA को खत्म करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि राज्यों को आपदाओं से निपटने के लिए सीधे संघीय धन दिया जाए।

ट्रंप ने फेमा पर लगाए अक्षमता के आरोप
ट्रंप ने FEMA पर उत्तरी कैरोलिना में आपातकालीन राहत प्रयासों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि FEMA एक आपदा बन गया है। इसके काम करने का तरीका बेहद धीमा है और इसमें नौकरशाही का दखल भी ज्यादा है। साथ ही इससे संघीय सरकार पर काफी वित्तीय बोझ पड़ रहा है। ट्रंप ने कैलिफोर्निया गवर्नर गेविन न्यूसम और लॉस एंजिलिस के मेयर पर भी अक्षमता का आरोप लगाया। अमेरिका में फेमा के 10 क्षेत्रीय कार्यालय हैं और देश भर में 20,000 से अधिक लोग इसमें कार्यरत हैं।