ओडिशा के गंजम जिले में भाजपा और बीजद कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं। घटना बुधवार रात को खल्लीकोटे पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले श्री कृष्णा सरनापुर गांव में घटी। जहां चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर लगाने के मुद्दे पर दोनों पक्ष भिड़ गए। हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता की पहचान दिलीप कुमार पहाना (28 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और हालात को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।