इंदौर में 'एक्सआर क्रिएटर हैकथॉन का हुआ आयोजन 

 

इंदौर। क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीज़न 1 के अंतर्गत 'एक्सआर क्रिएटर  हैकथॉन  इंदौर मीट अप का आयोजन इंदौर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में  'इंट्रोडक्शन टू वेव समिट 2025 एंड एआर शोकेस- ओवरव्यू ऑफ द इवेंट एंड द विजन बिहाइंड द वेव समिट इनिशिएटिव', 'एआर, वीआर एंड एमआरः अंडरस्टैंडिंग द इमर्सिव टेक स्पेक्ट्रम- ब्रेकिंग डाउन द कोर कॉन्सेप्ट ऑफ ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी एंड मिक्स रियलिटी', ' एक्सआर एंड इट्स इम्पैक्टः ट्रांसफॉर्मिंग इंडस्ट्रीज विद रियल वर्ल्ड यूज केसेज' आदि सत्रों के माध्यम से वेव समिट 2025, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी के बारे में विस्तार से सहज और सरल तरीके से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में ओट्नो टेक (OTTNO.tech) की सहसंस्थापक सुश्री शिखा मेहता, एक्वानेमस टेक के संस्थापक श्री उर्जित दवे आदि विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और विषय से संबंधित जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि एक्सटेंडेड रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी   और मिक्स्ड रियलिटी को समाहित करने वाला एक अंब्रेला टर्म है। उन्होंने बताया कि एक्सटेंडेड रियलिटी में मीडिया और एंटरटेनमेंट की दुनिया में व्यापक परिवर्तन लाने की क्षमता है। यह हमारी वास्तविक दुनिया को वर्चुअल वर्ल्ड के साथ  जोड़कर हमारे अनुभवों को एक नया आयाम देता हैं।  प्रतिभागियों को एआर/वीआर अनुप्रयोगों को विकसित करने के बारे में व्यावहारिक ज्ञान भी मिला।

कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से वेवलैप्स, एक्सडीजी और भारत एक्सआर द्वारा आयोजित एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो एक्सटेंडेड रियल्टी प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा देती है। यह इमर्सिव प्रौद्योगिकियों के भविष्य को आकार देने के लिए पूरे भारत से रचनात्मक प्रतिभाओं को एक साथ लाता है। साथ ही यह भी बताया गया कि वेव समिट रचनात्मक प्रौद्योगिकियों में भारत की प्रगति का जश्न मनाने वाली एक प्रमुख पहल है और इमर्सिव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए क्रिएटर्स, उद्योग जगत के लीडर्स और सरकारी संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देती है। विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स)  1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा । वेव्स मीडिया और मनोरंजन (M&E) उद्योग में चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख वैश्विक मंच है। उद्योग के नेताओं और हितधारकों को एक साथ लाकर, शिखर सम्मेलन उभरते अवसरों का पता लगाएगा, चुनौतियों का समाधान करेगा और वैश्विक रचनात्मक केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करेगा। कार्यक्रम में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने भी शिरकत की।  एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड रिसर्च के सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत लक्कड़वाला और पीआईबी भोपाल के सहायक निदेशक श्री अजय उपाध्याय भी शामिल हुए। हैकथॉन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए ।

*********************************  

न्यूज़ सोर्स : पसूका