श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए भोपाल स्टेशन पर विशेष प्रबंध

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए
भोपाल स्टेशन पर विशेष प्रबंध
भोपाल। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ महापर्व में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल ने व्यापक प्रबंध किए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि महाकुंभ के दौरान बढ़ते यात्रियों की अत्यधिक संख्या के मद्देनजर रानी कमलापति स्टेशन से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, भोपाल और मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
• रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान चौबीसों घंटे सतर्क रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
• स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित गश्त, मार्च पास्ट, बैग चेकिंग और विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थों की जांच की जा रही है।
• मंडल के 375 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है।
यात्री सुविधाओं में वृद्धि
• यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के जरिए अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
• सभी प्रमुख स्टेशनों पर खानपान स्टालों की गुणवत्ता, मात्रा और दरों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
• जनता थाली, दूध, फ्रूट जूस और पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
• प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में विशेष सफाई और कोचों में पानी भरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यात्रा के दौरान सुरक्षा और सलाह
• यात्रियों को कोच के पायदान पर बैठकर यात्रा करने से बचने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
• सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों या असत्यापित सूचनाओं से बचें।
**********************