फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग से दहशत, दो की मौत, पांच गंभीर

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के एक कैंपस में गुरुवार को दोपहर के समय में फायरिंग हुई. इसी के बाद पूरे कैंपस में दहशत फैल गई. पुलिस ने इसको लेकर एक्शन लिया और अभी तक एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संदिग्ध का नाम फीनिक्स इकनेर है. इस फायरिंग में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 5 की हालत गंभीर बनी हुई है.
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (एफएसयू) मामले के शूटर के रूप में फीनिक्स इकनेर की पहचान की गई है. इकनेर की उम्र 20 साल है. साथ ही इकनेर लियोन काउंटी शेरिफ डिप्टी का बेटा है और लियोन काउंटी शेरिफ कार्यालय (एलसीएसओ) युवा सलाहकार परिषद का सदस्य है. पुलिस ने बताया कि इकनेर ने शूटिंग के लिए अपनी मां की बंदूक का इस्तेमाल किया था, साथ ही पुलिस ने बताया कि हथियार तल्हासी में एफएसयू परिसर में अपराध स्थल पर पाया गया.
फायरिंग की आवाज सुनते ही मची दहशत
कैंपस में दोपहर के समय स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग में अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, गोलियों की आवाज सुनते ही लोगों में दहशत मच गई. इसी के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए कैंपस को लॉकडाउन कर दिया गया. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर शेल्टर लेने की सलाह दी. इस फायरिंग के चलते सभी क्लास और यूनिवर्सिटी से जुड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
कौन है संदिग्ध फीनिक्स इकनेर?
फीनिक्स इकनेर एक एक्टिव एफएसयू स्टूडेंट है. लियोन काउंटी के शेरिफ वॉल्ट मैकनील ने इस बात की पुष्टि की है कि इकनेर के पास अपनी मां का हथियार था और वो अपनी मां की ही पिस्तौल कैंपस में लाया था.
इकनेर के पास एक बंदूक भी पाई गई, हालांकि, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है कि उस ने कथित हमले के दौरान इसका इस्तेमाल किया था या नहीं. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि बंदूकधारी ने पिस्तौल पर स्विच करने से पहले राइफल के आकार के हथियार का इस्तेमाल किया था.
यूनिवर्सिटी में फायरिंग
पिछले दशक में परिसरों या यूनिवर्सिटी में सबसे दुखद सामूहिक गोलीबारी में 2007 में हुआ वर्जीनिया टेक नरसंहार शामिल है, जिसके दौरान 32 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 23 घायल हो गए थे. इसी के साथ साल 2023 में दो कॉलेजों में सामूहिक गोलीबारी हुई, जिसमें मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी भी शामिल थी, जब तीन छात्रों की जान चली गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए. दूसरी गोलीबारी नेवादा यूनिवर्सिटी, लास वेगास में हुई, जब पुलिस के साथ गोलीबारी में संदिग्ध की मौत से पहले यूनिवर्सिटी के तीन सदस्यों की जान चली गई.