विश्व पृथ्वी दिवस  पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न 

इंदौर, 22 अप्रैल।  विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इंदौर के मल्हार आश्रम स्थित सी.एम. राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, , में "विश्व पृथ्वी दिवस 2025" उत्साह के साथ मनाया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार प्रायोजित और चेतना अटल युवा मंडल, इंदौर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की विषयवास्तु थी.. "हमारी ऊर्जा, हमारा पृथ्वी" । चेतना अटल युवा मंडल के संरक्षक श्री विजय यादव की मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।

     कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एम.पी.आई.एस.एस.आर. उज्जैन के अनुसंधन अधिकारी श्री सुमित कुमार झा ने सन 1970 में विश्व पृथ्वी दिवस की शुरुआत और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैलिफ़ोर्निया ऑयल स्पिल जैसी पर्यावरणीय आपदाओं के दुष्प्रभावों और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पेड़ों की रक्षा के प्रयासों का उल्लेख किया। महात्मा गांधी के कथन, "पृथ्वी सभी की आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है, लेकिन इंसानों के लालच को नहीं," को दोहराते हुए उन्होंने प्रकृति के प्रति संतुलित दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता रैली, कार्यशाला, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें राधिका गौड़, दिव्या जायसवाल आदि विजेता रहे। सभी को प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।  सभी प्रतिभागियों को  पर्यावरण-अनुकूल बेग और टोपी वितरित की गई । कार्यक्रम में प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार और मंडल के संरक्षक विजय यादव ने भी सम्बोधित किया । मंडल संयोजक अभिषेक पँवार ने बच्चों को हमारी ऊर्जा, हमारा पृथ्वी" की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पृथ्वी और सरस्वती पूजा के साथ हुआ। अतिथियों ने पर्यावरण जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य श्रीमती रेखा नाहर, एन.सी.सी. प्रभारी श्रीमती नमिता शर्मा, एडवोकेट राजेश सिंह, नीलम सिंह, योग प्रशिक्षक पूजा शर्मा, चेतना अटल युवा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, संयोजक अभिषेक पँवार, सचिव अजय परमार व बबली राठौर, कोमल सिसोदिया आदि मौजूद थे। नरेंद्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

 

न्यूज़ सोर्स : नरेंद्र शर्मा