वित्त मंत्रालय में हलवा बंटा
वित्त मंत्रालय में हलवा बंटा
नई दिल्ली में आज, 16 जुलाई को नार्थ ब्लाक स्थित वित्त मंत्रालय में हलवा बनाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को बांटा गया. अब आप यह सोच रहे होंगे कि हलवा के स्थान पर मिठाई भी तो बांट सकते थे. हां, सन 2020 में हलवा के स्थान पर मिठाई बांटी गई थी. वित्त मंत्रालय में हर साल हलवा बनाकर कर्मचारियों को बांटने की परम्परा रही है. यह परम्परा कब शुरू हुई, इसका कोई लिखित प्रमाण तो नहीं है लेकिन हर साल बजट के कुछ दिन पहले बजट की छपाई करने वाले सभी कर्मचारियों को वित्त मंत्रालय में ही हलवा बनाकर खिलाया जाता है.
दरअसल वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किये जाने वाले बजट की छपाई वित्त मंत्रालय में ही होती है ताकि बजट की गोपनीयता रहे. बजट छपाई के कार्य में करीब 100 कर्मचारी काम करते हैं जो संसद में बजट पेश किये जाने तक वित्त मंत्रालय के तलघर में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में ही रहते हैं. ये सभी कर्मचारी छपाई शुरू होने और संसद में बजट पेश किये जाने तक यहीं रहते हैं. उन्हें परिवार के सदस्यों से बात करने के लिये एक नामित मोबाईल फोन रहता है जिससे वे बात कर सकें.
वित्त मंत्रालय में हलवा बनाने और बजट छपाई की प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मचारियों को हलवा खिलाने के लिये हलवा समारोह आयोजित किया जाता है. इसी परम्परा के तहत आज नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय के तलघर में हलवा समारोह आयोजित किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने केंद्रीय बजट 2024-25 तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को रेखांकित करने वाला ‘हलवा समारोह’ में भाग लिया और सभी कर्मचारियों को अपने हाथों से हलवा वितरित किया. उन्होने सभी कर्मचारियों को शुभाकामनायें भी दीं. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन आगामी 23 जुलाई को संसद में वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण का ये लगातार सातवां बजट होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को पीछे छोड़ देंगी। वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी, 2024 को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था.
बजट में अनुदान मांग (डीजी), वित्त विधेयक, इत्यादि सहित समस्त केंद्रीय बजट दस्तावेजों को आम जनता को उपलब्ध करनी के लिये वित्त मंत्रालय ने विशेष पहल की है. इसके तहत मंत्रालय ने ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ उपलब्ध कराया है. डिजिटल सुविधा के सबसे सरल रूप का उपयोग करके बजट दस्तावेजों को सांसदों (एमपी) और आम जनता को बिना किसी परेशानी के सुलभ कराने काप्रयास किया गया है। यह ऐप अंग्रेजी एवं हिंदी दोनो में उपलब्ध है. यह एप एंड्रॉयड एवं आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध होगा। इस ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। 23 जुलाई, 2024 को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा हो जाने के बाद ही समस्त बजट दस्तावेज इस मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।