मुंह के कैंसर की पहचान होगी मोबाइल ऐप से !  

भोपाल। तम्बाकू, सुपारी, बीड़ी, सिगरेट आदि के सेवन मुंह के कैंसर होने के प्रमुख कारण है। मुंह के कैंसर का देर से पता चलने और समय पर इलाज नहीं होने से यह जानलेवा भी सिद्ध हो जाता है। यदि ओरल कैंसर (मुख कैंसर) और अन्य प्री-मेलिग्नेंट (पूर्व-कैंसर) स्थितियों की समय पर पहचान हो जाए तो कैंसर का प्रारम्भिक अवस्था में ही इलाज किया जा सकता है। लेकिन यह तभी सम्भव है जब मुंह के कैंसर होने की जानकारी समय पर मिल जाए। अब मुंह के कैंसर की प्रारम्भिक अवस्था में ही पहचान के लिये भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मोबाइल ऐप के जरिए स्क्रीनिंग हेतु एक अभिनव अनुसंधान परियोजना प्रारंभ की है। इसके लिए मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने दो साल के रिसर्च प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यह मोबाइल ऐप ओरल कैंसर, मुँह खोलने में रुकावट की बीमारी और अन्य गंभीर मुख स्थितियों की स्क्रीनिंग कर कुछ ही समय में परिणाम देगा। सभी रोगियों की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। आगामी दो वर्षों में यह अनुसंधान 1,000 व्यक्तियों पर किया जाएगा तथा एक व्यापक रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत की जाएगी, जिससे ओरल कैंसर से संबंधित नीति निर्धारण में सहायता मिल सकेगी। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को तंबाकू, सुपारी, सिगरेट और बीड़ी जैसे हानिकारक पदार्थों के प्रभावों के बारे में जागरूक करेगा और उन्हें इनका सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा।

   इस शोध का नेतृत्व एम्स भोपाल के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के डॉ. अंशुल राय करेंगे। उनके साथ को-प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर के रूप में डॉ. सैकत दास (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), प्रो. अभिनव सिंह, डॉ. दीप्ति जोशी (पैथोलॉजी) और डॉ. अंकुर जोशी (कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन) शामिल हैं। यह शोध मोबाइल ऐप के जरिए बड़ी आबादी में मुंह से जुड़ी गंभीर बीमारियों की पहचान और इलाज की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। साइंटिस्ट प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय ने बताया कि इस मोबाइल ऐप पर वे गत एक वर्ष से कार्य कर रहे हैं। उन्होने बताया कि एप के माध्यम से मरीज बहुत ही आसान तरीके से जान सकेंगे कि उनके मुँह में कैंसर के प्रारंभिक या उन्नत (एडवांस) लक्षण मौजूद हैं या नहीं। यह ऐप कुछ ही मिनटों में परिणाम प्रदान करेगामरीज की सभी जानकारियाँ पूरी तरह गोपनीय रखी जाएंगी। जिन रोगियों में कोई लक्षण नहीं होंगे, उनके लिए भी यह ऐप शिक्षाप्रद सिद्ध होगा और उन्हें तंबाकू, सुपारी और धूम्रपान छोड़ने हेतु प्रेरित करेगा।