नई दिल्ली. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के आमंत्रण पर 23 देशों के 75 प्रतिनिधि भारत आये हैं. ये प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) के अंतर्गत भारत में लोकसभा के चुनाव की प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे.  इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार, 5 मई को नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त द्वय श्री ज्ञानेश कुमार और श्री सुखबीर सिंह संधू की उपस्थिति में किया गया। विभिन्न देशों के ये प्रतिनिधि विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव और संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए छह राज्यों महाराष्ट्रगोवागुजरातकर्नाटकमध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा करने के लिए अलग अलग समूहों में जायेंगे।

इस वर्षमौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के दायरे और पैमाने के अनुरूप, 23 देशों के विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) और संगठनों - भूटानमंगोलियाऑस्ट्रेलियामेडागास्करफिजी,  किर्गिज़ गणराज्यरूसमोल्दोवाट्यूनीशिया,  सेशेल्सकंबोडियानेपालफिलीपींसश्रीलंकाजिम्बाब्वेबांग्लादेशकजाकिस्तानजॉर्जियाचिलीउज्बेकिस्तानमालदीवपापुआ न्यू गिनी और नामीबिया का प्रतिनिधित्व करने वाला अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है। इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) के सदस्य और भूटान और इज़राइल की मीडिया टीमें भी भाग ले रही हैं।

*********