एम्स भोपाल में विश्वस्तरीय पंचकर्म की सुविधा.......... एलोपैथी के साथ आयुष की समग्र चिकित्सा
एम्स भोपाल में विश्वस्तरीय पंचकर्म की सुविधा
एलोपैथी के साथ आयुष की समग्र चिकित्सा
भोपाल l आधुनिक चिकित्सा पद्धति एलोपैथी के साथ भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) में अब अत्याधुनिक पंचकर्म सुविधाओं की शुरुआत हो गई है। फिलहाल अभी स्वेदन, शिरोधारा और हाईड्रोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध है जिनका मरीज यहां लाभ ले सकते हैं। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने बताया कि पंचकर्म पारंपरिक आयुर्वेदिक पद्धतियों और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के समन्वय में एक बड़ा कदम है। पंचकर्म, एक अद्वितीय शुद्धिकरण और पुनर्जवन कार्यक्रम, शरीर, मन और चेतना के समग्र कल्याण को बढ़ावा देता है।
प्रो. सिंह ने कहा कि एम्स भोपाल में पंचकर्म सुविधाओं की शुरुआत समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयुर्वेद और पंचकर्म, जो प्राचीन ज्ञान पर आधारित हैं, आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ मिलकर अद्वितीय लाभ प्रदान करते हैं। स्वास्थ्य देखभाल, तनाव प्रबंधन और पुरानी बीमारियों से निजात पाने के इच्छुक मरीज इन उपचारों का लाभ उठा सकते हैं। प्राचीन ज्ञान और आधुनिक चिकित्सा का आदर्श मेल मरीजों को स्वस्थ होने में कारगर सिद्ध हो रहा है। प्रशिक्षित पेशेवरों की देखरेख में और मरीजों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार ये सभी उपचार किए जा रहे हैं ताकि मरीजों की शीघ्र स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एम्स भोपाल में शुरू किए गये पंचकर्म कार्यक्रम में पांच प्रमुख उपचार शामिल हैं, जो मानव शरीर को विषहरण और पुनर्जीवित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। अभी प्रारम्भ में शुरू की गई उपचार पद्धति में स्वेदन (स्टीम थेरेपी), शिरोधारा और जल चिकित्सा (हाइड्रोथेरेपी) शामिल हैं।
- स्वेदन (स्टीम थेरेपी): इस उपचार में भाप द्वारा पसीना उत्पन्न किया जाता है, जिससे शरीर के छिद्र खुलते हैं और विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं। यह प्रक्रिया शरीर को शुद्ध करने में सहायक होती है।
- शिरोधारा: एक गहन विश्राम उपचार जिसमें औषधीय तेल, दूध, या मट्ठा को मरीज के माथे पर निरंतर प्रवाह में डाला जाता है। शिरोधारा गहरी मानसिक शांति, तनाव से राह्त के लिये अत्यंत कारगर है ।
- हाइड्रोथेरेपी: जल चिकित्सा में पानी के तापमान और दबाव जैसे भौतिक गुणों का उपयोग किया जाता है। यह रक्त परिसंचरण को उत्तेजित करता है, विभिन्न बीमारियों के लक्षणों को कम करता है और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। एम्स भोपाल की हाइड्रोथेरेपी सेवाओं में स्पाइनल स्प्रे, फुट बाथ और आर्म हाइड्रोथेरेपी शामिल हैं।
*********************