1389 अग्निवीर नौसेना में शामिल

भारतीय नौसेना के 1389 अग्निवीरों ने 16 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज पासिंग आऊट परेड में भाग लेकर विधिवत रूप से नौसेना में शामिल हो गये। इन अग्निवीरों में 214 महिला अग्निवीर शामिल थीं। आईएनएस चिल्का के पोर्टल पर आयोजित इस पास आउट परेड के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठीवाइस एडमिरल वी. श्रीनिवासवाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर सहित नौसेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी पर उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशिक्षण के औरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को सम्मानित किया गया।

इससे पहलेसमापन समारोह के दौराननौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी  ने शिवाजी डिवीजन को समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी और अर्जुन डिवीजन को रनर अप ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने आईएनएस चिल्का की द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका अंकुर के 01/24 संस्करण का भी विमोचन भी किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए चिल्का युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने दो नए भवनों- 'अशोकप्रशासनिक भवनलेफ्टिनेंट कमांडर अशोक रॉयएनएमवीआरसी के सम्मान मेंऔर 'इकबालपीओ क्वार्टरजिसका नाम गुर इकबाल सिंहपीओ टीएएसकेसी के नाम पर रखा गया है- का भी उद्घाटन किया।