अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम

   नई दिल्ली। मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। अमूल के दूध की नई दरें आज एक मई से पूरे देश में लागू हो गई हैं। अमूल प्रशासन ने बताया कि देश भर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले अमूल ने दूध की कीमतों में पिछले वर्ष 03 जून 2024 को वृद्धि की थी

देश भर में अमूल दूध के नए दाम

आज 01 मई से अमूल के विभिन्न प्रकार के दूध की  कीमतें इस प्रकार होंगी.............................

 

दूध का प्रकार

दूध की मात्रा

पुरानी कीमत

नई कीमत

अमूल गोल्ड

1 लीटर

65 रूपए

67 रूपए

अमूल गोल्ड

500 मि.ली.

33 रूपए

34 रूपए

अमूल शक्ति

500 मि.ली.

30 रूपए

31 रूपए

अमूल चाय मजा

1 लीटर

53 रूपए

55 रूपए

अमूल चाय मजा

500 मि.ली.

27 रूपए

28 रूपए

स्लिम ट्रिम

500 मि.ली.

24 रूपए

25 रूपए



अमूल ने दूध कीमतें आज यानी 1 मई से बढ़ाई हैं जबकि मदर डेयरी ने एक दिन पहले ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। दूध की कीमतें बढ़ाने के पीछे गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। अमूल के सूत्रों ने बताया है कि छाछ, तड़का छाछ और दही  की कीमतें में भी पूर्ववत ही रहेंगी जबकि नए पेकिंग साईज के साथ ही दही और छाछ की कीमतो ंमेन भी बदलाव होगा

********************