सीजीएचएस का स्वास्थ्य केंद्र अरेरा हिल्स पर स्थानांतरित
सीजीएचएस भोपाल का स्वास्थ्य केंद्र
अरेरा हिल्स पर स्थानांतरित
भोपाल 19 जून. केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) का भोपाल स्थित संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र अरेरा हिल्स पर नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित हो गया है. अरेरा हिल्स पर प्लॉट नंबर 23, यूको बैंक के आंचलिक कार्यालय और मौसम कार्यालय के पास इस स्वास्थ्य केंद्र पर प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. सीजीएचएस भोपाल के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर रामशंकर रावत ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विधा की चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र से भोपाल स्थित केंद्र सरकार के सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. डॉ रावत ने बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र पहले लाल परेड ग्राउंड, जहांगीराबाद स्थित पुलिस लाईन में स्थापित था. स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त निदेशक कार्यालय पिछले दिनों अरेरा हिल्स स्थित नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित हो गया है.