जयपुर ।  प्रदेश में कल से आंधी के साथ बारिश की संभावना है प्रदेश में अगले 24 घंटे में तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. तेज धूप के बाद 27 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के 7 जिलों चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश और आंधी के आसार है.  मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में अलवर, सीकर, कोटा, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, फतेहपुर, दौसा, करौली, जयपुर और अजमेर में दिन के तापमान में 1-3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है।
बीकानेर और जयपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में आज और कल कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद है। हालांकि  आगामी 2-3 दिनों में प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में और 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है। शुक्रवार को प्रदेश के 6 जिलों के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन या वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, जालौर में बुधवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया। इस दौरान प्रदेशभर में मौसम शुष्क ही देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बुधवार को राजधानी जयपुर, जोधपुर और भरतपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। 

जयपुर में इतना रिकॉर्ड किया गया है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग ने बुधवार को जयपुर में 31.2 डिग्री, जैसलमेर में 34.6 डिग्री, बीकानेर में 32 डिग्री और बाड़मेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस अधितम तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, माऊंट आबू में 26 डिग्री, गंगानगर में 28 डिग्री, जोधपुर सिटी में 35.4 डिग्री, सिरोही में 34.3 डिग्री और झुंझुनूं में 30.6 डिग्री अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।