चार धाम की यात्रा आज से .......... ऑनलाइन बुकिंग करते समय रहें सावधान

चार धाम की यात्रा आज से
ऑनलाइन बुकिंग करते समय रहें सावधान
आफलाईन पंजीयन भी शुरू
नई दिल्ली। चार धाम यात्रा आज, 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के प्रवेश द्वार खुलने के साथ शुरू हो रही है। आगामी 2 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। इसके बाद भक्तों के लिए बद्रीनाथ के द्वार 4 मई 2025 को खोल दिये जाएंगे । हर साल, लाखों श्रद्धालु इन पवित्र धार्मिक स्थलों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने जाते हैं । हिंदू धर्म में चार धाम का बहुत महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, चार धामों की यात्रा करने से श्रद्धालुओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। अगर आप भी इस बार चार धाम यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं और पंजीयन के लिए आनलाईन का विकल्प चुन रहे हैं तो सतर्क हो जाइये ।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र ने तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग में हो रही धोखाधड़ी के बारे में सचेत करते हुए बताया है कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह धोखाधड़ी नकली वेबसाइटों, भ्रामक सोशल मीडिया पेजों, फेसबुक पोस्ट और गूगल जैसे सर्च इंजनों पर विज्ञापनों के माध्यम से की जा रही है। पेशेवर दिखने वाली लेकिन नकली वेबसाइटें, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सएप खाते बनाकर निम्नलिखित सेवाओं की पेशकश की जा रही हैं:
* केदारनाथ, चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग
* तीर्थयात्रियों के लिए गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग
* ऑनलाइन कैब/टैक्सी सेवा बुकिंग
* होलीडे पैकेज और धार्मिक यात्राएं
अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह
1. कोई भी भुगतान करने से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता की हमेशा जांच करें।
2. गूगल, फेसबुक या व्हाट्सएप पर “प्रायोजित” या अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सत्यापन करें।
3. बुकिंग केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टलों या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से करें।
4. ऐसी वेबसाइटों की तुरंत शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल: www.cybercrime.gov.in पर करें या किसी धोखाधड़ी के मामले में 1930 पर कॉल करें।
5. केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग https://www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से की जा सकती है।
6. सोमनाथ ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://somnath.org है और गेस्ट हाउस बुकिंग उसी के माध्यम से की जा सकती है।
आफलाईन पंजीयन की सुविधा
आज 30 अप्रेल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार में आफलाईन पंजीयन भी शुरू हो गया है। आफलाईन पंजीयन के लिए 20 काऊंटर बनाए गए हैं। विदेशी नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए अलग से काऊंटर बनाया गया है। प्रयागराज कुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए बनाये गए होल्डिंग एरिया की तर्ज पर हरिद्वार में भी होल्डिंग एरिया बनाये गये गए हैं ताकि निश्चित संख्या के बाद यात्रियों को वहां रोका जा सके। होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, पंखे, कूलर, शौचालय आदि की माकूल व्यवस्था की गई है।
***********************