बुजुर्गों ने नेत्रदान करने का लिया संकल्प एम्स का नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम
बुजुर्गों ने नेत्रदान करने का लिया संकल्प
एम्स का नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम
अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल द्वारा विदिशा के श्री हरि वृद्धाश्रम में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी बुजुर्गों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। एम्स के कार्यपालक निदेशक और सीईओ डॉ. अजय सिंह के नेतृत्व में नेत्र रोग विभाग के नेत्र बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों और कर्मचारियों को नेत्रदान के महत्व और प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान, नेत्र बैंक की टीम ने नेत्रदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें कौन नेत्रदान कर सकता है, नेत्रदान का सही समय, और यह प्रक्रिया कैसे दूसरों के जीवन में प्रकाश ला सकती है, के बारे में विस्तार बताया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्हें बताया गया कि वे अपने न रहने के बाद किसी और के जीवन में उजाला कर सकते हैं। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "नेत्रदान एक निःस्वार्थ कार्य है जो जरूरतमंदों को दृष्टि प्रदान कर सकता है।