नारद पत्रकारिता पीठ की स्थापना करे सरकार   

इंदौर . श्रमजीवी पत्रकारिता के पितामहस्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राष्ट्र गौरव स्वर्गीय श्री हुक्म चंद नारद की मानवाकार कांस्य प्रतिमा का अनावरण संस्कारधानी जबलपुर के ह्रदय स्थल सिविक सेन्टर में वर्ष 1999 मे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया था।  उक्त अवसर पर आयोजित  कार्यक्रम में यह घोषणा भी की गयी थी कि स्वर्गीय हुक्म चंद नारद की स्मृति में " नारद पत्रकारिता पीठ " की स्थापना मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा की जायेगी। उक्त घोषणा किये हुए 25 वर्ष पूर्ण हो गए है। डा. संदीप नारद ने मध्यप्रदेश शासन से अनुरोध किया है कि उक्त घोषणा के परिपालन मेंजबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविधालय के पत्रकारिता विभाग में " स्वर्गीय हुक्म चंद नारद पत्रकारिता पीठ " की स्थापना की जाए।