जयपुर । नगर निगम ग्रेटर जयपुर की लाईसेस समिति के चेयरमैन रमेश चन्द्र सैनी द्वारा विद्यााधर नगर जोन में बैठक ली गई। जिसमें चैयरमेन द्वारा डेयरी बूथ, मैरिज गार्डन, होटल लाईसेन्स, पान बूथ, सामुदायिक भवन, पार्किंग स्थल एवं अन्य बिन्दुओं के संबंध में चर्चा की गई। लाईसेन्स समिति के चैयरमेन रमेश चन्द्र सैनी के द्वारा ली गई बैठक के दौरान श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, समिति सदस्य तथा संबंधित जोन उपायुक्त, राजस्व अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियन्ता इत्यादि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। लाईसेन्स समिति के चेयरमैन ने जोन राजस्व अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियन्ता को नवीन आवंटित डेयरी बूथों कि स्थापना में आ रही समस्याओं को दूर करने, अवैध पान बूथ एवं मैरिज गार्डनों के खिलाफ कार्यवाही करने, जोन में स्थापित सामुदायिक केन्द्र को सुव्यवस्थित करने एवं पूर्व में स्थापित पान बूथ, मैरिज गार्डन, डेयरी बूथों से समय पर राजस्व अर्जन करने तथा राजस्व वृद्धि करने के दिशा-निर्देश प्रदान के साथ-साथ जोन क्षेत्राधिकार में सरकारी पार्को के बाहर ग्रीन कियोस्क के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश प्रदान किये गये।