युवा कलाकारों को पांच हजार रूपये महीने की छात्रवृत्ति
युवा कलाकारों को पांच हजार रूपये महीने की छात्रवृत्ति
भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य/नृत्य संगीत, रंगमंच, दृश्य कलाएं और लोक, पारंपरिक, स्वदेशी कलाएं और सुगम शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र के प्रतिभावान चयनित युवा कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा पांच हजार रूपये महीने छात्रवृत्ति दी जा रही है। 'विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति (एसवाईए)' के नाम से चलाई जा रही इस योजना में शास्त्रीय नृत्य रूपों, स्वदेशी कलाकृति और अन्य पारंपरिक कला-रूपों जैसे विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले युवा कलाकारों को उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान करना है।
इस योजना के तहत, अधिकतम 400 युवा कलाकारों को 02 वर्ष की अवधि के लिए चार बराबर छह मासिक किश्तों में 5,000/- रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। चयनित कलाकारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनका किसी गुरु या संस्थान से कम से कम 5 वर्षों तक प्रशिक्षण किया होना जरूरी है। छात्रों का चयन मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति के समक्ष व्यक्तिगत साक्षात्कार/बातचीत में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।