राजस्थान में कई इलाकों में PFI से जुड़े ठिकानों पर NIA का छापा...
राजस्थान में पीएफआई के प्रदेश पदाधिकारियों के घरों पर एनआईए ने छापेमारी की है। जयपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर और कोटा जिले सहित अन्य जगह पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। एनआईए की टीम ने राजस्थान के कोटा में तीन पादाधिकारी, बूंदी, सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा में एक-एक पदाधिकारी के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की है। एनआईए ने छापेमारी से पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर NIA की चल रही कार्रवाई के तहत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी राजस्थान से की थी।
बता दें कि हाल ही में गिरफ्तार किए शख्स की पहचान मोहम्मद सोहेल के रूप में की गई। एनआईए ने आरोपी सोहेल को शांति भंग करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने की साजिश के आरोप में अरेस्ट किया था। इससे पहले एनआईए ने इस मामले में ही दो आरोपियों सादिक सर्राफ और आरोपी मोहम्मद आसिफ को भी गिरफ्तार किया था, जिनके खिलाफ 19 सितंबर 2022 को एनआईए मुख्यालय नई दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था।