देखिए...... महाकुम्भ की अंतरिक्ष से खींची गई तस्वीर

देखिए...... महाकुम्भ की अंतरिक्ष से खींची गई तस्वीर
प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ मेला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रविवार रात को अंतरिक्ष से आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है। इसमें गंगा नदी के तट पर दुनिया का सबसे बड़े मानव समागम के लिए बनाया गया मेला क्षेत्र रौशनी से जगमगा रहा है। इन तस्वीरों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर शेयर किया है। डॉन पेटिट ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से खींची गई तस्वीरों में 2025 के महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। गंगा नदी के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम रौशनी से जगमगा रहा था। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और केमिकल इंजीनियर डोनाल्ड रॉय पेटिट, जो अपनी कक्षा में खगोल-फोटोग्राफी और इनोवेशन के लिए मशहूर हैं, ने इन तस्वीरों को खींचा है।
अंतरिक्ष से ली गई ये तस्वीरें पृथ्वी पर इस धार्मिक आयोजन की विशालता को दर्शा रही हैं। प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ से आ रही तस्वीरों को देखकर पूरी दुनिया विस्मित है। अंतरिक्ष से खींची गई ये तस्वीरें महाकुम्भ को लेकर पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही हैं। पेटिट अंतरिक्ष में बनाई गई पहली पेटेंटेड वस्तु "जीरो जी कप" के आविष्कारक भी हैं। पेटिट विगत 555 दिनों से आईएसएस में हैं और 69 वर्ष की आयु में नासा के सबसे वृद्ध सक्रिय एस्ट्रोनॉट हैं।
उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी महीने 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुम्भ में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा और त्रिवेणी पर बनाये गए घाटों पर स्नान कर लिया है।
********************