एम्स भोपाल में योग से रोगियों को अद्भुत स्वास्थ्य लाभ

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के आयुष विभाग ने मरीजों के समग्र स्वास्थ्य सुधार के लिए योग का विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मरीज भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इन योग सत्रों से मिले लाभ को साझा करते हुए एक 70 वर्षीय मरीज पदम्चंद गाँधी ने बताया कि पहले मुझे पेट और कमर में दर्द रहता था।  इसके अलावा बी.पी. थायरॉइड और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से भी पीड़ित था। मैंने एम्स के आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी के निर्देशन में योगिक क्रियाओं और प्राणायाम का नियमित अभ्यास किया जिससे मुझे इन सभी समस्याओं से राहत मिली है। अब मैं आसानी से पद्मासन कर सकता हूँ। मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। योग से मेरी जीवनशैली पूरी तरह बदल गई है। अब योग मेरी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन गया है।"

 उल्लेखनीय है कि एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग ने अत्यधिक प्रगति की है। योग को एक नियमित शिक्षण गतिविधि के रूप में शामिल किया गया है। प्रो. सिंह ने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “एम्स भोपाल में हम पारंपरिक आयुष पद्धतियों को आधुनिक चिकित्सा के साथ जोड़कर एक संपूर्ण उपचार प्रक्रिया की स्थापना करना चाहते हैं। योग का हमारे रोगियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। एम्स भोपाल का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। एम्स के इस योग कार्यक्रम ने न केवल मरीजों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है बल्कि उनके मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक संतुलन में भी सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहे हैं। एम्स भोपाल की यह पहल एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

न्यूज़ सोर्स : एम्स भोपाल