देश की सबसे पुरानी पार्टी की भविष्य की रणनीति को चाक-चौबंद करने के लिए 'चिंतन शिविर' से पहले कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि पिछली सीडब्ल्यूसी बैठक में, पार्टी द्वारा पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद हार की समीक्षा कर सुधार के लिए रणनीति तैयार करने के लिए 'चिंतन शिविर' बुलाने का निर्णय लिया गया था।
पार्टी अब केवल दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में है और महाराष्ट्र और झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी 'चिंतन शिविर' के मुद्दों और तारीखों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। चिंतन शिविर की तैयारी को लेकर पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं।