आपका दिन शुभ हो... मंगलमय हो...

आज का चिंतन

                                                  * संजय अग्रवाल

 

व्यक्तित्व की पहचान

 

व्यक्ति के पहनावे और व्यवहार से

उसका व्यक्तित्व झलकता है।

 

हम बातचीत से भी

उसके व्यक्तित्व का अनुमान

कर सकते हैं।

हम समझ सकते हैं कि

जब हम उन से बातें करते हैं तो

 

उनकी बातों में

उत्साह दिखता है

या निराशा

 

उनकी बातचीत का केंद्र

समस्या होती है

या समाधान

 

उनकी बातों में

स्पष्टता होती है

या कंफ्यूजन

 

उनकी बातों में

उद्विग्नता anxiety झलकती है 

या गहराई और ठहराव दिखता है।

 

उनकी बातचीत की दिशा

निराशा की ओर होती है

या आशा और उत्साह की ओर

 

वह बातचीत

सच्चाई के साथ करते हैं,

सहजता और सरलता से करते हैं

या बातों को गोल-गोल घुमाते हैं

 

जो काम वह कर रहे हैं

उसे वह

उत्साह और लगन से कर रहे हैं

उसमें अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं

या जैसे तैसे काम निपटाना है,

केवल इसीलिए कर रहे हैं

 

वह जो कार्य करते हैं उसे

अपनी पूरी क्षमता और समझ

के साथ करते हैं

या सिर्फ

काम चलाऊ तौर पर करते हैं।

 

वह प्रेरित होते हैं

कर्तव्य के प्रति अपनी निष्ठा से

या दूसरों के दबाव से

 

अवसर आने पर वह

वालंटियर करते हैं

या पीछे हट जाते हैं

और छुपने की कोशिश करते हैं

 

उनके जो संबंध है वह

उसमें प्रसन्नता महसूस करते हैं

या बोझ समझकर निभाए जा रहे हैं।

 

वह लोगों के

गुणों की चर्चा करते हैं

या केवल उनके अवगुणों की

 

वह जो सलाह देते हैं

उसपर वह खुद अमल करते हैं

या सिर्फ ज्ञान बांट रहे हैं

 

अपने जीवन में

कठिनाईयां ज्यादा देख रहे हैं

या अवसर ज्यादा देख रहे हैं।

 

संबंध जिस से बनाते हैं

उसमें उद्देश्य

लाभ का होता है

या प्रेम का होता है।

*******************

  •  श्री संजय अग्रवाल आयकर विभाग, नागपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त हैं. वे हमेशा लोगों से सम्पर्क और संवाद करने के लिये इच्छुक रहते हैं इसीलिए वे संपर्क, संवाद और सृजन में सबसे अधिक विश्वास करते हैं  मानवीय मूल्यों और सम्बंधों के सूक्ष्म विश्लेषण के चितेरे श्री अग्रवाल "आज का चिंतन" नियमित रूप से लिख रहे हैं