दुर्ग जिले में लोगों के लिए एक और पिकनिक स्पॉट तैयार होगा। राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कुम्हारी स्थित बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। दुर्ग कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे इस तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण हो जाने के बाद लोगों यहां म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद तो मिलेगा ही साथ वह यहां जिमिंग, वोटिंग और फूडिंग का भी आनंद ले सकेंगे। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि तालाब को बाउंड्री से घेरा गया है। इसमें वाटर इनलेट और वाटर आउटलेट के इंतजाम किए गए हैं। लोग तालाब के चारों तरफ वॉकिंग कर सकें, इसके लिए पाथ का निर्माण किया गया है। बड़ा तालाब में लेजर शो किया जाएगा इसके लिए म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया जा रहा है। यह लोगों को काफी आकर्षित करेगा।

इसके साथ ही यहां ओपन जिम, मोनो रेल, टॉय ट्रेन, बोटिंग, गजेबो, वाटर टनल फाउंटेन, डेकोरेटिव एलईडी लाइट्स की व्यवस्था होगा। बच्चों के साथ आकर यहां पूरा परिवार इंजॉय कर सकेगा। तालाब की पूरी काया और लाइंटिंग दिख सके इसके लिए हाई मास्क लाईट भी लगाई जाएगी। इस तालाब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है। पिकनिक हो और अच्छा स्वादिष्ट खाना न हो तो पूरा मजा ही किरकिरा हो जाता है। बड़ा तालाब में ऐसा बिल्कुल नहीं होने वालाहै। यहां पूरा का पूरा फूड जोन तैयार किया जा रहा है। यहां आपको आपके पसंद का खाना तो मिलेगा, साथ ही बच्चों को पसंद आने वाली चीजें भी मिलेंगी।