इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का पैन कार्ड खो गया है। पीटरसन सोमवार को भारत की यात्रा करने वाले हैं। वह IPLमें आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हैं। पीटरसन ने अपने सोशल मीडिया से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया है। पीटरसन ने कहा है कि उनका पैन कार्ड खो गया है और उन्हें भारत का दौरा करने से पहले उसे रिन्यू कराने की जरूरत है। पीटरसन ने हिंदी और इंग्लिश में सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है, 'भारत कृपया मदद करें, मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोमवार को यात्रा कर रहा हूं, लेकिन भारत में इस कार्ड के लिए जरूरत पड़ेगी। क्या कोई मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए संपर्क कर सकूं।' है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पीटरसन के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'यदि आपके पास पैन कार्ड की जानकारी है, तो आप इन जगहों पर अप्लाई कर अपना फिजिकल पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं।' इनकम टैक्स विभाग ने कुछ लिंक भी शेयर किए हैं। डिपार्टमेंट की ओर से लिखा गया कि आपको पैन कार्ड के बार में कुछ याद नहीं है और फिजिकल कार्ड के लिए पैन का एक्सेस चाहिए तो आप हमें नीचे ई-मेल पर भी लिख सकते हैं।पीटरसन ने इसके लिए भारतीय इनकम टैक्स विभाग का शुक्रिया अदा किया।