पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 234 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 225 रन ही बना सकी। यह बांग्लादेश का पहला विश्व कप है और पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत इस टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है। जीत के बाद बांग्लादेश की खिलाड़ी खुशी से झूम उठीं।
एक वक्त पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में थी और 37.4 ओवर तक एक विकेट पर 155 रन बना लिए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने मैच पलट दिया और अगले 70 रन बनाने में पाकिस्तान टीम ने आठ विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने शतक भी लगाया, लेकिन उनकी पारी बेकार गई।
यह महिला विश्व कप के पिछले चार संस्करणों को मिलाकर पाकिस्तान को मिली टूर्नामेंट की लगातार 18वीं हार है। इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। इस दौरान उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अब बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने हराया है।