भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार दो वनडे मैच जीत लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 44 रन से बाजी मारी और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। रोहित इस मैच में बतौर बल्लेबाज फेल रहे लेकिन कप्तानी में उन्होंने काफी प्रभावित किया। उन्होंने 237 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार तरीके से फील्डिंग लगाने के साथ-साथ समय-समय पर गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए। रोहित अक्सर मैदान पर शांत रहते हैं लेकिन इस मुकाबले में एक समय ऐसा आया जब वह थोड़ा चिंतित और गुस्से में दिखे। इस दौरान फील्डिंग को लेकर उन्होंने युजवेंद्र चहल को फटकार भी लगाई। 

मैच के 45वें ओवर में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट खोकर 190 रन बना चुकी थी और उसकी तरफ से ओडीन स्मिथ काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया थोड़ा दबाव में नजर आ रही थी। तब रोहित ने वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी पर लगाया और फील्डिंग सेट करने लगे। इसी दौरान उन्होंने  युजवेंद्र चहल को बाउंड्री की तरफ पीछे जाने के लिए कहा लेकिन युजवेंद्र वहां थोड़े सुस्त नजर आए। इसी बात को लेकर रोहित भड़क गए और कहा, "क्या हुआ तेरे को, भाग क्यों नहीं रहा ठीक से? चल उधर भाग"। वैसे तो रोहित और चहल के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की खिंचाई करते दिख जाते हैं।