छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का विवाह नए रायपुर के एक रिसॉर्ट में धूमधाम से हुआ। बारात में सीएम बघेल ने अपने समधियों के साथ ठुमके लगाए। वे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ भी नाचे। कई अन्य नेताओं के साथ भी थिरके। सीएम पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। रविवार को तय मुहूर्त के अनुसार पूजा-अर्चना के बाद बारात निकली। दूल्हा चैतन्य दूधिया रंग की शेरवानी और कलंगीदार साफे में घोड़े पर सवार हुआ। इसके बाद सीएम बघेल व उनके मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य बाराती के रूप में नाचते-गाते रिसॉर्ट के दूसरे हिस्से में दुल्हन पक्ष के पांडाल में बारात लेकर पहुंचे। सीएम बघेल सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफा पहने थे।

अब शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें बारात से लेकर शादी व स्वागत समारोह के दृश्य हैं। बेटे की बारात लेकर जैसे ही सीएम पहुंचे उनके समधी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। शादी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के छग प्रभारी पी.एल. पुनिया समेत कई नेताओं शिरकत की।